यूपी के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

Font Size

लखनऊ, 14 जून । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा बम से उड़ाने की धमकी देने और आवास में बम लगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाले राजा बाबू और मुकेश गोण्डा के टिकर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गोंडा से पकड़ा है और पूंछतांछ कर रही है।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा बम से उड़ाने की धमकी पुलिस की आपात सेवा-112 के व्हाट्सएप नंबर पर आई थी। पुलिस को मिले मैसेज में मुख्यमंत्री आवास के अलावा प्रदेश में 50 अलग-अलग स्थानों पर बम विस्फोट करने की धमकी भी दी गई। पुलिस उस नंबर की जांच-पड़ताल में जुट गई है, जिससे यह धमकी आई है। मैसेज में यूपी-112 की बिल्डिंग को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। यह भी लिखा है कि हम पूरे यूपी में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी।

धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के अलावा शासन का गृह विभाग भी सक्रिय हो गया है। गृह विभाग के अधिकारियों ने आपात बैठक कर मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनके कार्यालय और आवास की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा पहले से प्राप्त है। उनके आवास एवं कार्यालय पर पुलिस एवं पीएसी का सख्त सुरक्षा घेरा रहता है।

You cannot copy content of this page