गुरुग्राम में कोरोना के मिले 243 नए मरीजों में से 18 डीएलएफ से जबकि अन्य सेक्टरों से 60 से अधिक मरीज

Font Size

गुरुग्राम। गुरुग्राम में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मिले 243 नए पॉजिटिव की सूची स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है। इस सूची के अनुसार डीएलएफ से अट्ठारह व्यक्ति जब भी सेक्टरों से 60 से अधिक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कई ऐसे सेक्टर हैं जहां से लगातार कई दिनों से पॉजिटिव केस मिल रहे हैं जब की सूची में कुछ ऐसी कॉलोनियां भी हैं जहां संक्रमण का क्रम पिछले 2 सप्ताह से भी अधिक समय से टूटने का नाम नहीं ले रहा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसी जिले में संक्रमण बढ़ती रफ्तार पर चिंता व्यक्त की है उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और कुछ व्यवस्था में परिवर्तन के संकेत भी दिए।

243 पॉजिटिव केस में से किस कॉलोनी या सेक्टर से कितने लोग हैं :

गुरुग्राम में कोरोना के मिले 243 नए मरीजों में से 18 डीएलएफ से जबकि अन्य सेक्टरों से 60 से अधिक मरीज 2
गुरुग्राम में कोरोना के मिले 243 नए मरीजों में से 18 डीएलएफ से जबकि अन्य सेक्टरों से 60 से अधिक मरीज 3
गुरुग्राम में कोरोना के मिले 243 नए मरीजों में से 18 डीएलएफ से जबकि अन्य सेक्टरों से 60 से अधिक मरीज 4

You cannot copy content of this page