Font Size
गुरुग्राम । स्वास्थ विभाग द्वारा गुरुग्राम में गुरुवार को मिले 215 नए पॉजिटिव मामले विस्तृत सूची जारी की गई है। इस सूची में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में इन कालोनियों सेक्टरों वह गांव में कितने कोविड-19 वायरस संक्रमित व्यक्ति पिछले 24 घंटे में मिलने की पुष्टि हुई है उसका पूरा ब्यौरा दिया गया है। शहर में तेज गति से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए डिविजनल कमिश्नर अशोक सांगवान ने नए सिरे से अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। जिला प्रशासन संक्रमित व्यक्तियों को ओम आइसोलेशन की सलाह भी दे रहा है। स्वास्थ विभाग का दावा है कि 80% से अधिक संक्रमित व्यक्ति बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले हैं जो ओम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो सकते हैं।
215 संक्रमित व्यक्तियों में से किस कॉलोनी से कितने लोग हैं ?