गुरुग्राम।दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए। इसका एपीसेन्टर रोहतक के 16 किलोमीटर के आसपास होना बताया गया है। इसकी तीव्रता 4.6 रिएक्टर स्केल थी। हालांकि अभीतक किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान की खबर नहीं है।
दिल्ली , गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक नोएडा, गाजियाबाद सहित आस पास के शहरों में लोगों ने भूकम्प के तेज झटके महसूस किये। लगभग रात्रि 9.8 बजे लोगों को अचानक घर में सब कुछ हिलने का अहसास हुआ। लोग घरों से बाहर भागे और एक दूसरे को भूकंप का अहसास होने की तस्दीक करने लगे।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार भूकम्प का केंद्र हरियाणा के रोहतक में था जो 6.8 रिएक्टर स्केल का था। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार यह स्थिति धरती के अंदर चल रहे बदलाव के कारण पैदा हो रही है। कहा गया कि इसका केंद्र दिल्ली से 65 किलोमीटर दूर था। आज का भूकम्प दिल्ली के साथ हरियाणा व पंजाब में भी महसूस किया गया।