पंडित सभा में वर्ष 2020-21 के पर्व-त्योहारों के दिन हुए तय, इस साल सूर्य व चंद्र ग्रहण नहीं , हरिद्वार में लगेगा कुम्भ

Font Size

-रक्षाबंधन आठ अगस्त, विजयादशमी 26 अक्टूबर

-दीपावली 14 नवंबर, होली 29 मार्च को

-मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त पर भी हुआ विमर्श

दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग में पंडित सभा का आयोजन किया गया। पं. लक्ष्मीनाथ झा की अध्यक्षता में हुई सभा में वर्ष 2020-21 के विभिन्न पर्व-त्योहारों की तिथि के साथ ही विवाह, गृहप्रवेश, उपनयन व मुंडन जैसे मांगलिक कार्यों की तिथियों का निर्धारण किया गया। विश्वविद्यालय के पीआरओ निशिकांत ने बताया कि सभा में मिथिला से प्रकाशित होने वाले सभी पंचांगकार जैसे विश्वविद्यालय पंचांग के सम्पादक पं. रामचंद्र झा, पं. वरुण कुमार झा, विद्यापति पंचांग के पं. देवकीनंदन झा (सीतामढ़ी), वैदेही व अपराजिता पंचांग के पं. अजय मिश्र (पटना), मिथिला पंचांग के पं. मुक्ति कुमार (मछैता) वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभा में शामिल हुए। इसके साथ ही स्थानीय स्तर के विद्वानों पं. शिवाकांत झा, पं. हरेंद्र किशोर झा, पं. विद्येश्वर झा, पं. दिलीप कुमार झा, पं. दयानाथ झा, पं. कृष्ण कुमार झा, पं. अखिलेश कुमार मिश्र आदि ने शारीरिक दूरी बनाते हुए सभा में भाग लिया। विचार-विमर्श के बाद सभी पंचांगकारों ने अपने-अपने पंचांग में तिथि, पर्व, व शुद्धादि संबंधी विभिन्न मुहूर्तों पर एकरूपता रखने का संकल्प लिया।

कुंभ (हरिद्धार) – 14 अप्रैल 2021 से 15 मई 2021 तक

विशिष्ट पर्व-त्योहारों की तिथि :

रक्षाबंधन- आठ अगस्त, कृष्णाष्टमी- 12 अगस्त, शारदीय नवरात्र कलश स्थापना – 17 अक्टूबर, विजयादशमी – 26 अक्टूबर, कोजागरा – 30 अक्टूबर, दीपावली – 14 नवंबर, छठ पूजा – 20 व 21 नवंबर, सरस्वती पूजा – 16 फरवरी 2021, होली – 29 मार्च, रामनवमी – 21 अप्रैल, सतुआईन- 14 अप्रैल, अक्षय तृतीया- 14 मई, वट-सावित्री पूजा – 10 जून, गंगा दशहरा – 20 जून, गुरु पूर्णिमा – 24 जुलाई

विवाह के शुभ मुहूर्त (कुल 39 दिन)
दिसंबर 2020 – 6, 7, 10, 11, 14, जनवरी 2021 – 17, 21, अप्रैल – 16, 23, 25, 26, 30, मई – 2, 3, 7, 9, 12, 13, 21, 23, 24, 26, 30, 31, जून – 4, 6, 10, 11, 20, 21, 24, 25, 27, 28, जुलाई – 1, 4, 7, 14 व 15

सौराठ सभा का शुभारंभ – 27 जून 2021, सौराठ सभा का समापन – सात जुलाई 2021

उपनयन के शुभ मुहूर्त (कुल आठ दिन)

अप्रैल 2021 – 23, मई – 13, 21, 23, जून – 20, 21, जुलाई – 12 व 14

मुंडन के शुभ मुहूर्त (कुल 20 दिन)

नवंबर 2020 – 27, दिसंबर – 2, 3, जनवरी 2021 – 18, 20, फरवरी – 22, 24, 25, मार्च – 1, 3, अप्रैल – 16, 19, मई – 13, 17, 21, 24, 27, 31, जून – 21 व 28

गृहारंभ के शुभ मुहूर्त (कुल 23 दिन)

जुलाई 2020 – 29, 30, अगस्त – 3, 5, 6, 8, अक्टूबर – 23, 26, 29, 30, 31 दिसंबर – 2, 3, 5, अप्रैल 2021 – 26, 29, मई – 1, जून – 19, 21, 24, 26, 28, जुलाई – 23

गृहप्रवेश के शुभ मुहूर्त (कुल 20 दिन)

जुलाई 2020 – 27, 29, 30, 31, अगस्त – 1, अक्टूबर – 21, 23, 26, 28, 29, अप्रैल 2021 – 19, 23, 24, जून – 19, 21, जुलाई – 14, 19, 21, 22 व 24

Table of Contents

You cannot copy content of this page