जिला में अब तक 5 लाख 87 हजार क्विंटल गेहूं व 3लाख 5 हजार क्विंटल सरसों की खरीद

Font Size

— किसानों द्वारा मंडियों में किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

गुरुग्राम 16 मई । गुरुग्राम जिला की सभी मंडियों में किसानों की फसल खरीदने का कार्य सुचारू चल रहा है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंडियों में आने वाले किसानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है ।

जिला में अब तक सरकारी एजेंसियों द्वारा 5 लाख 87 हज़ार 250 क्विंटल गेंहू तथा 3 लाख 5 हज़ार 360 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है । फसल खरीद का कार्य सभी मंडियों में व्यवस्थित ढंग से चल रहा है।कोविड-19 संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए मंडियों में आने वाले किसानों की थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से जांच की जा रही है।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मोनिका मलिक ने बताया कि हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा जिला में अब तक 2 लाख 30 हज़ार 80 क्विंटल गेहूं तथा 91 हजार 230 क्विंटल सरसो की खरीद की जा चुकी है । इसी प्रकार हैफेड द्वारा 3 लाख 57 हज़ार 170 क्विंटल गेहूं की खरीद तथा 2 लाख 14 हजार 130 क्विंटल सरसो की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद के साथ साथ फसलों के उठान का कार्य भी व्यवस्थित रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिला की फरुखनगर मंडी में 1370 क्विंटल, हेली मंडी में 3730 क्विंटल, खोर मंडी में 1070 क्विंटल तथा सोहना मंडी में 380 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। इस प्रकार जिला में 15 मई शुक्रवार को 6550 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। सरसों की खरीद के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि फरुखनगर मंडी में 3670 क्विंटल, हेली मंडी में 3130 क्विंटल तथा सोहना मंडी में 2740 क्विंटल सरसों की खरीद की गई इस प्रकार दिन में कुल 9540 क्विंटल सरसों की खरीद दर्ज हुई।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण मंडियों न फैले इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रबन्ध किए गए है । उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका जिला प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

You cannot copy content of this page