पटना पुलिस में बड़ा हेर-फेर, कई थानेदार बदले

Font Size

पटना: राजधानी के कई महत्वपूर्ण थानों के थानेदार समेत जिले के कुल 15 पुलिस अधिकारी बदल दिए गए हैं. मंगलवार को जारी थानाध्यक्षों के स्थानांतरण संबंधी अधिसूचना के अनुसार राजधानी के राजीव नगर, फुलवारी शरीफ, दीदारगंज, कंकड़बाग समेत कई थानों के थानेदार बदल दिए गए हैं.
फुलवारीशरीफ के थानेदार अब्दुल गफ्फार को बिहटा अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है. मुस्तफा कमाल कैसर न्यू पुलिस लाइन से फुलवारीशरीफ के नए थानेदार भेजे गए हैं. पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद  कंकड़बाग के नए थानेदार होंगे. अभी न्यू पुलिस लाइन में थे. सब इंसपेक्टर रमाकांत तिवारी को राजीव नगर से स्थानांतरित कर बिहटा का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
दीदारगंज के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार राजीव नगर के नए थानाध्यक्ष होंगे. इंसपेक्रट लक्ष्मण प्रसाद को न्यू पुलिस लाइन से दीदारगंज का थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है. न्यू पुलिस लाइन से ही अरविंद कुमार श्रीकृष्णापुरी थाना के थानेदार बना के भेजे गए हैं. नवीन पुलिस केंद्र के पुलिस निरीक्षक गोल्डेन कुमार दीघा के नए थानेदार होंगे. एनटीपीसी के थानेदार राजीव रंजन सिंह मनेर के नए थानाध्यक्ष होंगे.
विशिष्ट आसूचना इकाई के सब- इंसपेक्टर प्रशांत कुमार का एनटीपीसी का नया थानेदार बनाया गया है. न्यू पुलिस लाइन से जितेन्द्र सिंह फतुहा अंचल के नए सर्किल  इंसपेक्टर बने हैं. ट्रैफिक के इंसपेक्टर शालिग्राम कुमार मसौढ़ी अंचल के नए पुलिस निरीक्षक होंगे. पुलिस लाइन के ही अजीत कुमार विक्रम अंचल के सर्किल इंसपेक्टर बने हैं. न्यू पुलिस लाइन से इंसपेक्टर राजकिशोर बैठा को सगुणा मोड़ ते ट्रैफिक थाना का इंसपेक्टर बनाया गया है. जीरो माइल के यातायात थाना के थानेदार को इंसपेक्टर रवीन्द्र राम को न्यू पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

You cannot copy content of this page