गुरूग्राम, 08 मई। गुरूग्राम से शुक्रवार को भी 79 बसों में 2613 यात्री उत्तराखंड गए हैं। ये सभी यात्री गुरूग्राम में 3 स्थानों से भेजे गए हैं। मुख्य बस अड्डे से 26 बसों में 951 यात्री, ताऊ देवीलाल स्टेडियम से 29 बसो में 1010 यात्री तथा राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 से 24 बसों में 652 यात्री उतराखंड के लिए शुक्रवार प्रातः रवाना हुए हैं। इस प्रकार कुल 79 बसों में 2613 यात्री आज दूसरे दिन गुरूग्राम से उतराखंड गए हैं।
– अगले सात दिनों में हरियाणा से 100 रेलगाड़ियों व 5000 बसों से प्रवासी श्रमिकों को भेजा जाएगा उनके गृह राज्यों में
– प्रवासी श्रमिकों को निःशुल्क भेजा जाएगा
– हरियाणा सरकार वहन करेगी सारा खर्च
-बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश व पूर्वी उत्तरप्रदेश के लिए चलाई जाएंगी 100 विशेष श्रमिक रेलगाड़ियां
-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल-प्रदेश, पंजाब और उत्तराखण्ड में भेजी जाएगी 5000 बसें