अब कोरोना पॉजिटिव केस के ठीक होने के बाद 28 दिन पूरे होने पर खुलेगा कंटेनमेंट जोन – सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पूनिया
गुरुग्राम, 3 मई । भारत सरकार की कंटेनमेंट जोन को लेकर आई नई गाइडलाइंस के अनुसार एक बार कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद वह क्षेत्र कम से कम डेढ़ महीने तक तो कंटेनमेंट जोन ही रहेगा। अगर फिर से उस क्षेत्र में नया केस आ जाता है तो कंटेनमेंट जोन की अवधि बढ़ भी सकती है।
स्वस्थ मंत्रालय की नई गाइड लाइंस का हवाला देते हुए गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पूनिया ने बताया कि जिस हॉट स्पॉट एरिया में कोरोना पॉजिटिव केस ठीक हो जाएगा अर्थात उसकी सैंपल टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी, उसके 28 दिन बाद ही उस कंटेनमेन्ट जोन को खोला जा सकता है, बशर्ते कि उस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस ना आए।
उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र में यदि कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव केस पाया जाता है तो उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करके उसे कंटेनमेंट जोन बना दिया जाता है। इसका तात्पर्य यह है कि उस जोन में रहने वाले व्यक्ति जोन से बाहर नहीं जा सकते और बाहर से कोई व्यक्ति उस जोन में प्रवेश नहीं कर सकता। उस जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमितो का पता लगाने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाता है और क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवा का छिड़काव किया जाता है। डॉक्टर पूनिया ने बताया कि पाया गया पॉजिटिव केस जब ठीक हो जाएगा अर्थात उसकी सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के 28 दिन बाद तक यदि उस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का एक भी पॉजिटिव केस नहीं आता है तो उस क्षेत्र का कंटेनमेंट ऑपरेशन पूरा माना जाएगा और उसे खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले की गाइड लाइंस ये थी कि किसी काँटेन्मेंट जोन में यदि 14 दिन तक कोई केस नहीं आता है तो उस क्षेत्र का कंटेंनमेंट ज़ोन हटाया जा सकता था, परंतु अब ऐसा नहीं है।
गौरतलब है कि गुरुग्राम जिला में रिपोर्ट हुए पॉजिटिव केसों के आधार पर कंटेनमेंट जोन कमेटी तथा जिला आपदा प्रबंधन कमेटी की अनुशंसा पर जिलाधीश अमित खत्री द्वारा जिला में 24 कंटेनमेंट जोन बनाए हुए हैं। इनका प्रत्येक का कंटेनमेंट ऑपरेशन तब पूरा माना जाएगा जब प्रत्येक जोन में आखरी पॉजिटिव केस की रिपोर्ट नेगेटिव आने के 28 दिन तक कोई भी नया केस सामने नहीं आता है, तभी उस कंटेनमेंट जोन को खोला जाएगा अन्यथा स्थिति ज्यो की त्यों रहेगी। सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया ने कहा कि कुछ कंटेनमेंट जॉन में रहने वाले लोग बार बार फोन करके यह पूछ रहे हैं कि उनके क्षेत्र का कंटेनमेंट ऑपरेशन कब पूरा हो जाएगा और उनके क्षेत्र को कब कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया जाएगा। इसी संदर्भ में भारत सरकार की इन नई गाइडलाइंस को सभी के लिए जानना जरूरी है।
कृपया नोट करें और अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करें क्योंकि बहुत से लोगों को इसका पता नही है और वे काँटेन्मेंट जोन हटाये जाने का इंतज़ार कर रहे हैं।