राबड़ी देवी का नीतीश के बारे में आपत्तिजनक बयान

Font Size

” नीतीश को ले जाएं पीएम मोदी, बहन से शादी करा दें ” 

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपने साथ अपने घर ले जाएं पीएम मोदी जी और अपनी बहन से उनकी शादी करा दें। राबड़ी ने जिस लहजे में यह कहा है उससे उनकी खीझ साफ दिख रही थी।

आजतक तो राबड़ी पीएम पर ही बरसती रही थीं लेकिन आज उन्होंने एेसा तेवर दिखाकर बिहार के महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। राबड़ी देवी पहले भी एेेसे बयान देती रही हैं, लेकिन आज उन्होंने नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा और उनपर भी छींटाकशी की।

राबड़ी देवी ने नीतीश और मोदी को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। जब उनसे सवाल किया गया कि नीतीश नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं ,तब उन्होंने जवाब दिया-“मोदी जी आएं,नीतीश को गोदी में उठाकर ले जाएं और अपनी बहन से उनकी शादी करा दें।”हालांकि,बाद में उन्होंने इस पर सफाई दी और कहा कि वे तो सिर्फ मजाक कर रही थीं। राबड़ी ने कहा-मैं तो सवाल का जबाव दे रही हूं…

दरअसल,हुआ यूं कि मीडिया ने राबड़ी से पूछा कि सुशील कुमार मोदी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ जाएं।
इस पर राबड़ी ने कहा-“मोदीजी नीतीश को गोदी में उठाकर ले जाएं।”
उन्होंने कहा कि इसमें आपत्ति की बात क्या है?थोड़ा हंसी-मजाक कर लिया तो क्या?सभी करते हैं ना?
सुशील मोदी ने कहा-नीतीश को जवाब देना चाहिए
राबड़ी के इस बयान पर सुशील मोदी ने कहा-“नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा। नीतीश के चरित्र पर अंगुली उठाई गई है।”

जेडीयू ने कहा-रखना चाहिए मर्यादा का ध्यान

जेडीयू ने राबड़ी के बयान पर आपत्ति जताई है। जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा कि राजनीति में हर किसी को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राबड़ी देवी का बयान निंदनीय है। इससे पहले भी वह विवादित बयान दे चुकी हैं।

 

जबतक भाजपा माफी नहीं मांगती सदन नहीं चलने देंगे

 

राबड़ी देवी आज विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची थीं और राजद नेता और कार्यकर्ताओं के साथ नोटबंदी का विरोध कर रही थीं। उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हम काला धन नहीं नोटबंदी के खिलाफ हैं और जबतक भाजपा माफी नहीं मांगती तबतक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे।

 

मेरे घर में कालाधन ढूंढ रहे हैं,  है नहीं तो मिलेगा कहां से…

 

उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार कह रहा कि मेरे घर में कालाधन छुपा है, जो निकलेगा, सीबीआई की जांच बैठाई गई है तो बताएं कहां है हमारे घर में काला धन? सीबीआई की जांच चला रहे, चलाते रहिए जांच, कुछ मिलने वाला नहीं है, होगा तभी तो मिलेगा। हमें परेशान किया जा रहा है।

कल भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा था

इससे पहले कल भी नोटबंदी और कालेधन के मुद्दे पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा पर निशाना साधा था। नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री को खूब कोसते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि नोटबंदी के कारण आम लोग, किसान, मजदूर सब परेशान हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं।

जमीन खरीदी की हिसाब दे भाजपा

वहीं नोटबंदी से दो महीने पहले बिहार में बीजेपी द्वारा करीब चार करोड़ की जमीन खरीदी के मामले पर बोलते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने हर जिले में जमीन खरीदी है। अगर पैसा नहीं है तो वो किसान के पास नहीं है, अनाज भी बिक नहीं रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को भी जमीन खरीद का हिसाब देना चाहिए।

नोटबंदी से आमजन परेशान

राबड़ी देवी ने कहा कि नोटबंदी से जनमानस परेशान है। सरकार को जवाब देना चाहिए कि ऐसी स्थिति कब तक रहेगी और सरकार हालात पर कब तक काबू पा सकेगी।

पीएम से पूछा- कहां हैं 15 लाख ?

उन्होंने कहा कि पीएम ने चुनाव से पहले गरीब के खाते में 15 लाख लाने की घोषणा की थी, कहां गया वो पैसा। उन्होंने कहा कि कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, तो यहां वहीं हो रहा है, चोर कोतवाल को ही डांट रहा है।

You cannot copy content of this page