लॉक डाउन में बेजुबान पशु-पक्षियों को नियमित भोजन देना प्रो. सुभाष सपड़ा की है दिनचर्या

Font Size

-रोज गाड़ी में बिस्किट, दूध, चारा और पानी लेकर निकलते हैं शहर की गलियों में 

-भूखे पशुओं को खोज कर खिलाते हैं खाना 

-सड़क पर घूम रहे सभी जीवो की सेवा के लिए जिला प्रशासन से ली है विशेष अनुमति 

-प्रकृति प्रेमी ने लोगों से की अपने आसपास पशु-पक्षियों को भोजन देने की अपील 

लॉक डाउन में बेजुबान पशु-पक्षियों को नियमित भोजन देना प्रो. सुभाष सपड़ा की है दिनचर्या 2गुड़गांव 22 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन में जिले के सभी लोग करीब 1 महीने से घरों में बंद हैं। इसके परिणाम स्वरूप जिले की सभी सड़कें, गलियां सुनसान पड़ी हैं। लॉक डाउन में जिले में जहां गरीब-मजदूरों के लिए रोटी-पानी का संकट आ गया है, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर घूम रहे प्रकृति के सभी जीवों-पक्षियों, कुत्तों व गौमाता सहित अन्य जानवरों के लिए भी खाने-पीने का संकट गहरा गया है। घरों से बाहर निकलने को लेकर पाबंदी के चलते लोग चाहकर भी सड़कों पर धूम रहे पशुओं को भोजन नहीं करा पा रहे हैं।


इस संकट को देखते हुए गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन की पूरी टीम ने शहर में घूम रहे जीवो के लिए खाने-पीने की व्यवस्था का बीड़ा उठाया है। गुड़गांव के द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय सहित तीनों कॉलेजों के कॉमर्स विभागाध्यक्ष रहे प्रोफेसर सुभाष सपड़ा ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य इसके लिए रोजाना सुबह बिस्किट, दूध, चारा और पानी आदि गाड़ी में भरकर शहर के विभिन्न स्थानों पर निकल जाते हैं और भूखे पशुओं को खोज कर उसे खिला रहे हैं। इस भीषण गर्मी में खाना नहीं मिलने से जानवर कमजोर हो रहे हैं।लॉक डाउन में बेजुबान पशु-पक्षियों को नियमित भोजन देना प्रो. सुभाष सपड़ा की है दिनचर्या 3


फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष सपड़ा ने बताया कि सड़क पर घूम रहे सभी जीवो की सेवा के लिए उन्होंने जिला प्रशासन से विशेष रूप से अनुमति ली है। लॉक डाउन में टीम के सदस्य शहर के सभी गली मोहल्लों-सड़कों पर घूम घूम कर पशुओं को भोजन करा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नगरवासियों से निवेदन किया कि वे आसपास घूम रहे जीव जंतुओं को जितना संभव हो उतना खाना खिलाएं और सब का ख्याल रखें।


गौरतलब है कि गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन ने घर बैठे स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन फ्री क्लास के साथ कैरियर काउंसलिंग पिछले 1 महीने से कर रहे हैं। प्रो. सपड़ा ने बताया कि ऑनलाइन फ्री क्लास में 11वीं कक्षा से लेकर बी. कॉम, बीबीए, एमबीए, एम. कॉम, सीए, सीएस के स्टूडेंट्स को ऑन लाइन नोट्स व आवश्यक विषय सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आईलाइन फ्री क्लास में स्टूडेंट्स मोबाइल नंबर 9891 844 999 और 93545 45335 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर पढ़ाई व कैरियर संबंधी सभी समस्याओं को घर बैठे दूर कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page