केजरीवाल बोले : ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा ड्राइवरों के बैंक में 5000 रुपये जमा होने लगे

Font Size

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज अपने डिजिटल संबोधन में कहा कि दिल्ली के ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा ड्राइवरों के बैंक में 5000 रुपये जमा होने लगे हैं। 1 लाख ड्राइवरों ने आवेदन भरा है और जल्द ही उनके अकाउंट में भी पैसे जमा हो जाएँगे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है इस मुश्किल समय में जब आपका काम बंद है, इन पैसों से आपके घरों में चूल्हा जलता रहेगा. उन्होंने घोषणा की कि मेडिकल स्टाफ के अलावा भी जो कर्मचारी इस समय दिन रात लोगो की मदद कर रहे अगर उन्हें कुछ होता है तो मरणोपरांत उनके परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ने कहा कि दिल्ली के पुलिसकर्मी, फायरमैन, civil defence जैसे कई लोग कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं, लेकिन अगर कोरोना के कारण उनकी जान चली जाती है, तो हम उनके परिवारों को 1 करोड़ रुपये सहायता राशि देंगे.

उन्होंने दावा किया कि 71 लाख राशन कार्ड धारकों को हम मुफ़्त राशन दे चुके हैं। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे 3.5 लाख लोगों को भी राशन दिया जा चुका है। ऐसे 31 लाख लोगों ने मुफ़्त राशन के लिए अपलाई किया है, उन सबको राशन मिलेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली में किसिको भी राशन या भोजन की कमी नहीं होगी इसकी मैं गारंटी लेता हूं।

उनके अनुसार दिल्ली में Operation Shield के तहत 57 कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों को इस अभियान के बारे में गलतफहमियां है उन्हें मैं दूर करना चाहता हूँ ,मुझे खुशी है कि Operation Shield दिल्ली में जगह जगह सफल हो रहा है.”पिछले 3 दिन में कोरोना के मरीजों में कमी आयी है लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहना है। कल हमने 2274 सैंपल लिए उसमें 67 केस सामने आये”

उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे जरूरतमंदों को सरकारी सहायता दिलवाने में हमारी मदद करें। उनका कहना है कि खाने और रहने की जगह में कोई कमी नहीं है। कुछ लोगों को जानकारी का अभाव हो सकता है। ऐसे लोगों तक सरकारी तंत्र को पहुंचाने में मुझे आपका साथ चाहिए.

कोरोना वॉरियर्स को लेकर मुख्यमंत्री का ऐलान  :

मेडिकल स्टाफ के अलावा भी जो कर्मचारी इस समय दिन-रात लोगों की सहायता कर रहे है, अगर उन्हें कुछ होता है तो मरणोपरांत उनके परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि देगी दिल्ली सरकार।

कृपया आप सभी बाहर ना निकले, अपने घरों में रहे। आपकी एक ज़रा सी लापरवाही आप पर बहुत भारी पड़ेगी।

You cannot copy content of this page