रिज़र्व बैंक ने दी नकद निकासी में और ढील….

Font Size

ओवरड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट खाताधारक 50 हजार निकाल सकेंगे

मुंबई : रिजर्व बैंक ने सोमवार को नकदी निकासी के नियमों में और ढील देने की घोषणा की है. बैंक की ओर से कहा गया है कि ओवरड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट खाताधारक अब एक सप्ताह में बैंक से 50,000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं. इससे पहले तक चालू खाताधारकों (Current account holder )को एक सप्ताह में 50,000 रुपये तक निकालने की अनुमति थी।

तीन महीने या उससे अधिक के खाते 

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि गहन समीक्षा के बाद इस सुविधा का विस्तार ओवरड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट खातों धारकों तक भी करने का फैसला किया गया है. इसी के अनुरूप ऐसे चालू-ओवरड्रॉफ्ट-कैश क्रेडिट खाताधारक जिनके खाते पिछले तीन महीने या उससे अधिक से परिचालन में हैं अब एक सप्ताह में 50,000 रुपये तक निकाल सकते हैं.

केवल 2000 के नोट ही मिलेंगे 

ध्यान रहे यह सुविधा व्यक्तिगत ओवरड्रॉफ्ट खातों पर नहीं मिलेगी. रिजर्व बैंक ने कहा है कि 50,000 रुपये की निकासी के दौरान संबंधित व्यक्ति को नकदी का भुगतान केवल 2,000 रुपये के नोट में किया जाएगा. सरकार ने 500 और 1,000 का नोट बंद करने के बाद किसानों, छोटे व्यापारियों, समूह सी के केंद्रीय कर्मचारियों आदि के लिए नकदी निकासी की सीमा में छूट के लिए कई फैसले लिए हैं.

 

You cannot copy content of this page