हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया अनाज मंडियों का दौरा

Font Size

– दौरा कार्यक्रम गुरुग्राम जिला की पटौदी अनाज मंडी से किया शुरू
– कृषि मंत्री ने मंडियों में व्यवस्था देखी, किसानों तथा व्यापारियों से भी बातचीत की, लिया फीडबैक
– किसानों को किया आश्वस्त, जब तक मंडी में किसान अपनी फसल लाता रहेगा, सरकारी खरीद होती रहेगी

गुरुग्राम, 17 अप्रैल। हरियाणा के कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के मंत्री जेपी दलाल ने आज अनाज मंडियों का दौरा किया और वहां पर सरकारी खरीद के लिए की गई व्यवस्था को देखा। उन्होंने अपना मंडी निरीक्षण का कार्य गुरुग्राम जिला की पटौदी अनाज मंडी से शुरू किया। श्री दलाल ने पटौदी अनाज मंडी में सरसों की ढेरियों को देखा, वहां मौजूद किसानों तथा व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने किसानों से व्यवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल की। वहां मौजूद किसानों ने कृषि मंत्री को बताया कि अनाज मंडी में खरीद के लिए की गई व्यवस्था ठीक है, किसी को कोई परेशानी नहीं है।

कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए एक दूसरे के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखें। उन्होंने आज फिर किसानों को आश्वस्त किया कि जब तक मंडी में किसान अपनी फसल लाता रहेगा तब तक सरकारी खरीद होती रहेगी। उन्होंने किसानों से कहा कि आप चिंता ना करें, केवल सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और अपनी फसल को सुखा कर लाए क्योंकि बिक्री के लिए आवश्यक है कि फसल में 8% से ज्यादा नमी ना हो ।

श्री दलाल ने कहा कि अभी तक बड़ी मंडियों में सुबह और शाम 50 — 50 किसानों को बिक्री के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, लेकिन जिन मंडियों में ज्यादा जगह और व्यवस्था होगी तो वहां पर किसानों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद भी शुरू होने जा रही है, ऐसे में मंडियों में सरसों तथा गेहूं की खरीद साथ साथ होती रहेगी। एक तरफ सरसों खरीदी जाएगी तो मंडी के दूसरे कोने में गेहूं की खरीद की जाएगी। कृषि मंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि यह विपदा का समय है, आप हमेशा से ही दानी रहे हो, आपने गौशालाओं, धर्म-कर्म में हमेशा दान दिया है। अब कोरोना संक्रमण के चलते यहां पर भी थोड़ा बहुत, अपनी उपज का एक या 2% हरियाणा कोरोना राहत कोष में अपनी इच्छा से और अपने सामर्थ्य अनुसार दान करने की कोशिश करें। यह कोई जरूरी नहीं है, लेकिन आप भी थोड़ा-थोड़ा दान दें ताकि समाज के गरीब लोगों को सरकार की ओर से सहायता पहुंच सके। इस संकट की घड़ी में आपका योगदान भी हो।

बाद में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि अधिकारियों से तालमेल करके सभी मंडियों में सरकारी खरीद के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। प्रदेश में सभी मंडिया सुचारू रूप से चल रही है। किसानों तथा व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। सैनिटाइजर तथा मास्क का प्रयोग भी हो रहा है। मंडियों में किसानों की ढेरियां अलग अलग हैं। एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की पूरी की पूरी फसल खरीदी जाएगी। पहली किस्त में एक किसान से अधिकतम 40 क्विंटल खरीद रहे हैं ताकि छोटे किसानों की फसल भी खरीदी जाए। जो बड़े किसान हैं, उन्हें बिक्री के लिए फिर से मौका मिलेगा। कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि 8 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से किसान की सरसों खरीदी जाएगी । उन्होंने बताया कि पिछले साल लगभग साढे़ छह लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद प्रदेश में की गई थी और इस बार मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर लगभग 12 लाख मीट्रिक टन का रजिस्ट्रेशन हुआ है। उसमें से 8 से 9 लाख मीट्रिक टन मंडियों में बिक्री के लिए आने की उम्मीद है। इसमें भी लगभग तीन लाख मीट्रिक टन भारत सरकार के लिए खरीदी जा रही है और बाकी हरियाणा सरकार खरीद रही है।

इस मौके पर कृषि मंत्री के साथ पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला महासचिव अनिल गंडास, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप राघव, पटौदी के एसडीएम राजेश कुमार, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की गुरुग्राम में क्षेत्रीय प्रशासक मीतू धनखड़, पटौदी के एसीपी वीर सिंह यादव भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page