मेयर मधु आजाद ने पेप्सिको की ओर से स्पॉन्सर राशन वितरण किया शुरू

Font Size
– धर्म कॉलोनी, भवानी एन्क्लेव, सूरत नगर तथा सूर्य विहार में जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी खाद्य सामग्री
 
– मेक्सविजन सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा ग्रामीण विकास समिति के वालंटियर करेंगे जरूरतमंदों को राशन का वितरण
गुरुग्राम, 14 अप्रैल। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने मंगलवार को पेप्सिको द्वारा स्पॉन्सर किए गए राशन वितरण गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पेप्सिको के पब्लिक पॉलिसी के निदेशक हिमांशु प्रियदर्शी उपस्थित थे।
पेप्सिको द्वारा स्पॉन्सर यह खाद्य सामग्री गुरुग्राम की धर्म कॉलोनी, भवानी इन्क्लेव, सूरत नगर तथा सूर्य विहार में जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी। यह कार्य 14, 15 और 16 अप्रैल को किया जाएगा, जिसमें मेक्सविजन सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा ग्रामीण विकास समिति के वालंटियर राशन वितरित करेंगे।
निर्धारित शेड्यूल के अनुसार मेक्सविजन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर 14, 15 व 16 अप्रैल को धर्म कॉलोनी तथा भवानी एन्क्लेव में 300 खाद्य सामग्री किट वितरित करेंगे, जबकि ग्रामीण विकास समिति के वालंटियरों द्वारा सूरत नगर तथा सूर्य विहार में 500 खाद्य सामग्री किट वितरित किए जाएंगे।
खाद्य सामग्री वितरण गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मेयर मधु आजाद ने पेप्सिको, मेक्सविजन सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा ग्रामीण विकास समिति का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के समय में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। इसके लिए नगर निगम गुरुग्राम एवं जिला प्रशासन के साथ कॉरपोरेट जगत, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं, निगम पार्षद एवं समाजसेवी संस्थाएं एक साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि सभी के सहयोग से हम कोरोना पर जल्द ही विजय पाने में सफल होंगे।

You cannot copy content of this page