कोरोना संक्रमित शवों को दफनाने वाले कर्मियों को एमसीजी देगा अतिरिक्त राशि

Font Size
– प्रति शव के दाह संस्कार या दफनाने पर कर्मचारी को दिए गए 2000 रुपए
 
–  नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह के निर्देश पर कर्मचारियों को भेंट किए 2-2 हजार रुपए
गुरुग्राम, 10अप्रैल। कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों के शवों के दाह-संस्कार और दफनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 3 शमशान घाट तथा 3 कब्रिस्तान चिन्हित करके इनमें कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह के निर्देश पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा यह निर्णय भी लिया गया है कि, जिन कर्मचारियों की ड्यूटी शवों को दफनाने या दाह-संस्कार करने के कार्य में लगाई गई है, उन कर्मचारियों को प्रति शव दफनाने या दाह-संस्कार करने की एवज में  2000 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में शुक्रवार को नगर निगम गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर ने अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप जैन, सयुंक्त आयुक्त हरिओम अत्री तथा मेडिकल अफसर डॉ आशीष सिंगला की उपस्थिति में ऐसे कर्मचारियों को 2-2 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि प्रति शव को दफनाने या दाह-संस्कार करने की एवज में दी गई।
इन शमशान घाटों/कब्रिस्तानों को किया गया है चिन्हित : कोविड-19 महामारी से मरने वाले व्यक्तियों के शवों को दफनाने या दाह-संस्कार के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 3 शमशान घाट तथा 3 कब्रिस्तान चिन्हित किए गए हैं। इनमें गांव सुखराली स्थित शमशान घाट, सेक्टर-32 मेडिसिटी के सामने स्थित शमशान घाट, मदनपुरी स्थित एलपीजी श्मशान घाट, बादशाहपुर-दरबारीपुर रोड़ स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान, सेक्टर-58 के नजदीक स्थित क्रिचिश्यन कब्रिस्तान तथा सेक्टर-58 पावर हाउस स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान शामिल हैं। इन सभी में अलग-अलग कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई हैं तथा मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष सिंगला को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। शमशान घाट और कब्रिस्तान में जिन कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है और वहां उपस्थित रहने वाले पण्डित, मौलवी, पादरी आदि की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें पीपीई किट भी उपलब्ध करवाए गए हैं।

You cannot copy content of this page