-विधायक सुधीर सिंगला ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान
-सफाई कर्मियों को पहनाई मालाएं, वितरित किया नाश्ता
-नवकल्प फाउंडेशन की ओर से किया गया आयोजन
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला लॉकडाउन के बीच जनसेवा के लिए नियमित तौर पर काम कर रहे हैं। जनसेवा के काम में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों को भी वे इस दौर में विशेष सम्मान दे रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने यहां बेरी वाला बाग स्थित इको ग्रीन के कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन में पहुंचकर सफाई कर्मियों का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उन्हें चाय नाश्ता भी वितरित की। यह कार्यक्रम नवकल्प फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया।
इस मौके पर मौजूद श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल के प्रधान राजकुमार कौशिक, पूर्व प्रधान विष्णु मंगला, विपिन गुप्ता, सुनील सिंगला, सचिव मित्तल और श्रीश्याम बजरंग परिवार ट्रस्ट की ओर से पुनीत अग्रवाल, अमन अग्रवाल, साहिब बंसल, अभिषेक अग्रवाल, अनुराग मंगला, कुशल गुप्ता, आयुष सिंगला के अलावा नवकल्प फाउंडेशन की ओर से एके शर्मा, सुरेंद्र चौधरी आदि ने सफाईकर्मियों की सेवाओं को भी सराहा। सफाई कर्मचारियों के काम पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच ये कर्मचारी फील्ड में जिस तरह से कार्य करते हैं, वह काबिले तारीफ है। यह ऐसा काम है जो कि बिना किसी के घर तक जाए, बिना डंपिंग स्टेशन तक जाए नहीं हो सकता। उन्हें हर तरह के लोगों से मिलना पड़ता है, ऐसे में सफाई कर्मचारियों के इस काम को किसी तरह से कम नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा कि जनता भी फील्ड में इन सफाई कर्मचारियों का सहयोग करे। उन्हें उचित सम्मान दें। जनसम्मान से हम कर्मचारियों में काम करने के प्रति और भी जोश पैदा कर सकते हैं। किसी के काम की सराहना उसे उस काम के प्रति और अधिक लगन से करने की प्रेरणा होती है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए सभी कर्मचारी अलर्ट होकर काम करें। विधायक सुधीर सिंगला ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के बीच जनसेवा में अनेक संस्थाएं जुटी हैं। इनके कार्य काबिले तारीफ हैं। सफाई के काम में लगे कर्मचारी, रात्रि में ड्यूटी दे रही पुलिसकर्मियों की संभाल करके नवकल्प फाउंडेशन ने समाजसेवा का दायरा बढ़ाया है। यह भी सराहनीय है।
ऐसे ही और आयोजन जल्द: नवकल्प
नवकल्प के उपाध्यक्ष व सिग्नेचर सत्वा इंफ्राटेक के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सफाईकर्मियों के सम्मान का यह आयोजन आगे भी टीम नवकल्प की ओर से जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि संकट के इस काल में नवकल्प अपने सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में कमर कसके लगी है। उन्होंने इसमें सहयोग करने वालों का भी धन्यवाद किया।
राष्ट्र के प्रति ड्यूटी समझकर कर रहे हैं काम, नहीं होगी कोताही: इकोग्रीन
इस मौके पर इको ग्रीन के सीओओ राजेश कुरूप व महाप्रबंधक शुवेंदु ने कहा कि सभी पदों पर कार्यरत स्टाफ को कंपनी की तरफ से उचित सामान उपलब्ध कराया गया है। सफाई के काम में लगे कर्मचारियों को मास्क, सेनिटाइजर आदि दिए गए हैं, ताकि वे बार-बार खुद को सेनिटाइज करके बीमारी से बचाए रखें। उन्हें लोगों के संपर्क में आना पड़ता है, इसलिए उनके लिए यह बेहद जरूरी है। कंपनी अपने कर्मचारियों की सेहत के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर रही, बल्कि उन्हें सुरक्षा की हर चीज उपलब्ध करा रही है। आमजन को भी कोरोना संक्रमण से बचाने को मास्क, सेनिटाइजर वितरित किए गए हैं और लोगों के वाहनों को भी सेनिटाइज किया गया है। राष्ट्र के प्रति ड्यूटी समझकर कंपनी का हर कर्मचारी, अधिकारी काम कर रहा है।