Font Size
– इस्कॉन किचन में प्रतिदिन बनता है 50 हजार लोगों के लिए भोजन
– मेयर ने इस्कॉन किचन द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए इस्कॉन का किया धन्यवाद
गुरुग्राम, 10 अप्रैल। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने शुक्रवार को अतिरिक्त निगमायुक्त महाबीर प्रसाद तथा फूड इंस्पेक्टर राकेश के साथ इस्कॉन किचन का दौरा किया तथा यहां पर बनने वाले भोजन को देखा।
इस्कॉन किचन द्वारा प्रतिदिन 50 हजार लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है। इसमें से 20 हजार लोगों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 30 हजार लोगों के लिए शहरी क्षेत्र में भोजन जाता है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 15 हजार लोगों का भोजन सुबह के समय तथा 15 हजार लोगों के लिए शाम के समय इस्कॉन किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। भोजन को बनाते समय स्वच्छता और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाता है।
मेयर श्रीमती आजाद ने इस्कॉन किचन में भोजन बनाने के कार्य को देखा तथा इस वैश्विक संकट की घड़ी में इस्कॉन द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए इस्कॉन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के साथ धर्मिक और सामाजिक संस्थाएं भी जरूरतमंदों की मदद के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं, जो कि सराहनीय कदम है। हम सभी को एक साथ मिलकर इस संकट की घड़ी में लड़ना है तथा कोरोना महामारी को खत्म करना है।