गुरुग्राम में 33 दुकानों पर छापा, जमाखोरी करने वाले 13 दुकानदारों का किया चालान

Font Size

गुरुग्राम 9 अप्रैल। जिला प्रशासन ने आज खाद्य पदार्थों की जमाखोरी व नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 विक्रेताओं का चालान किया। जिला प्रशासन की टीम ने आज 33 स्थानों पर छापेमारी की जिनमें से अनियमितता पाए जाने पर 13 विक्रेताओं के चालान किए ।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि आज टीम ने शिवाजी नगर स्थित मैसर्स एस एम सुपर स्टोर , मोहित पतंजलि स्टोर ,सब्जी मंडी स्थित हरिओम जनरल स्टोर, सोहना रोड स्थित अरोड़ा जनरल स्टोर तथा सोहना रोड स्थित मैसर्स कमल जनरल स्टोर का चालान किया। इसके अलावा , टीम द्वारा सब्जी मंडी स्थित मैसर्स जय भगवती ट्रेडर्स, मित्तल फ्लोर मिल , राधे कृष्णा फ्लोर मिल , सेक्टर 31 स्थित गर्ग दस्तक तथा बसई रोड स्थित बालाजी जनरल स्टोर ,विजय स्टोर, शंकर जनरल स्टोर तथा श्री खेम जी जनरल स्टोर का चालान किया गया।

श्री खत्री ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं व खाद्य सामग्री के रेट निर्धारित किए गए हैं। जिला में कोई भी विक्रेता या दुकानदार खाद्य सामग्री को निर्धारित दरों से अधिक दर पर नहीं बेच सकता। इसके अलावा यदि कोई दुकानदार बिना एमआरपी के या एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान बेचता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
उपायुक्त ने विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित दरों पर या उससे कम मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचे और लॉक डाउन दौरान जिला प्रशासन का सहयोग करें।

You cannot copy content of this page