भारत में कोरोना पोजिटिव के आज 98 नए मामले : कुल संख्या 1127 हो गयी

Font Size

नयी दिल्ली, 29  मार्च : भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 27 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 1127  पर पहुंच गई । देश में आज भी 9 : 55  बजे रात्रि तक कोरोना पोजिटिव के 75 नए मामले सामने आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय को मिले ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि महाराष्ट्र में आज फिर 17  नए कोरोना पोजिटिव मामले सामने आये हैं और अब तक सात लोगों की मौत हो गई है . यहाँ कुल संख्या 203  जबकि गुजरात में अभी तक 5  लोगों की ही इस बिमारी से मृत्यु हुई है। हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले पांच दिनों में कोई भी केस नया सामने नहीं आया है जबकि दूसरी सुखद बात यह है कि यहाँ 5 केस जो शुरू में पॉजिटिव आए थे उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है और एक व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ घोषित किया गया है ।

कोरोना पोजिटिव मामले में केरल में अब तक 202 लोग इससे पीडित हुए हैं और अब तक यहाँ एक व्यक्ति की ही मृत्यु हुई है. यहाँ भी आज 20 नए मामले सामने आये हैं .  दिल्ली में आज 23 नए मामले मिले हैं जबकि यहाँ कुल संख्या 72 हो गयी है. कर्नाटक में अभी तक 3 लोग जान गंवा चुके हैं जहाँ आज भी केवल 2 नए मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 83 हो गई है. तेलांगना में 67 मामले हैं जिनमें आज कोई नया केस नहीं आया है . उत्तर प्रदेश में कुल 69 मामले हैं जिनमें आज 4 नए मामले का खुलासा हुआ है. राजस्थान में भी 2 नये केस समने आये हैं और इसकी संख्या 56 हो गई है. गुजरात में आज भी 8 नए केस मिले हैं  कुल संख्या 63 हो गई है . तमिलनाडू में भी आज 8 नए केस मिले हैं , जम्मू कश्मीर में 5 मामले और मध्य प्रदेश में कोई नया मामला नहीं मिला है . बिहार में भी आज 4 नए मामले मिले हैं और कुल संख्या 15 हो गयी है.

 

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 987 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 90 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

 

राज्यवार कोरोना पोजिटिव व्यक्तियों की स्थिति :

 

 

27 STATES/UTS AFFECTED

STATE/UT CONFIRMED ACTIVE RECOVERED DECEASED
MAHARASHTRA 17    203 171 25 7
KERALA 20   202 185 16 1
KARNATAKA 2    83 75 5 3
DELHI 23    72 64 6 2
UTTAR PRADESH 4  69 58 11
TELANGANA 6    7 65 1 1
GUJARAT 8   63 57 1 5
RAJASTHAN 2   56 53 3
TAMIL NADU 8   50 47 2 1
MADHYA PRADESH       39 37 2
JAMMU AND KASHMIR  5    38 36 1 1
PUNJAB          38 36 1 1
HARYANA         35 24 11
WEST BENGAL 2    20 19 1
ANDHRA PRADESH         19 18 1
BIHAR 4    15 14 1
LADAKH       13 10 3
ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS 9 9
CHANDIGARH 8 8
CHHATTISGARH 7 7
UTTARAKHAND 1   7 6 1
GOA 2   5 5
HIMACHAL PRADESH 3 2 1
ODISHA 3 3
MANIPUR 1 1
MIZORAM 1 1
PUDUCHERRY 1 1
TOTAL 98    1127 1010 90 27

 

You cannot copy content of this page