भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 753 हुए, 18 लोगों की मौत

Font Size

नयी दिल्ली, 27 मार्च :  भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 18 हो गई और संक्रमित मामले 753 पर पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है।

कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 668 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 67 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 753 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

You cannot copy content of this page