देश में आज कोरोना पोजिटिव के 88 नए मामले : कुल संख्या सात सौ पार कर गई

Font Size

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण पोजिटिव लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं. अब तक कुल 694 लोग पोजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. तीन COVID-19 संक्रमित मरीजों की मौत आज हुई है . चौकाने वाली बात यह है कि आज 88 नए कोरोना पोजिटिव मामले सामने आये हैं. इसमे सर्वाधिक 124 मामले महारष्ट्र से हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश को संबोधित करते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. पूरे देश में सख्ती से लॉकडाउन का पालन हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि की दर भारत में ‘अपेक्षाकृत स्थिर’ है. स्वास्थ्य  मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक यह संक्रमण सामुदायिक तौर पर होने के प्रमाण नहीं हैं. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें युद्ध स्तर पर काम क्र रहीं हैं.

आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये गरीबों, बुजुर्गों, स्वयं सहायता समूहों और निम्न आग वर्ग को राहत देते हुए 1.70 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की घोषणा की.

 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन की दुकानों से 80 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं या चावल तथा इसके अलावा प्रति राशन कार्ड एक किलो दाल मुफ्त मिलेगी. 20.5 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये दिये जायेंगे. तीन करोड़ गरीब वृद्धों, विधवाओं तथा गरीब दिव्यांगों को एक-एक हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी .

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अभी तक यह कहने के लिए कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार समुदाय के स्तर पर हो रहा है.  आम जनता को आश्वासन देते हुए अग्रवाल ने कहा कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. यात्रा प्रतिबंधों के संबंध में मंत्रिसमूह की बैठक में चर्चा हुई है जिसकी जानकारी जल्द ही जनता दी जाएगी.

महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामला

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक 124 मामले सामने आए हैं. तीन विदेशी नागरिकों के संक्रमण के मामले भी शामिल हैं. केरल में 118 मामले हैं. इनमें आठ विदेशी नागरिकों के संक्रमण के मामले शामिल हैं. तेलंगाना में यह संख्या 10 विदेशी नागरिकों समेत 41 पर पहुंच गई है. कर्नाटक में कोरोना वायरस के 41 मामले पाए गए हैं. गुजरात में यह संख्या एक विदेशी नागरिक के संक्रमण से जुड़े मामले समेत 38 पर है.

राजस्थान में दो विदेशियों के संक्रमण समेत यह संख्या बढ़कर 38 हो गई है. उत्तर प्रदेश में एक विदेशी  नागरिक के संक्रमण समेत 37 मामले पाए गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की संख्या 35 तक पहुंच गई है.

 

 

देश में आज कोरोना पोजिटिव के 88 नए मामले : कुल संख्या सात सौ पार कर गई 215,24,266  Passengers screened at airport
देश में आज कोरोना पोजिटिव के 88 नए मामले : कुल संख्या सात सौ पार कर गई 3633  Active COVID 2019 cases *
देश में आज कोरोना पोजिटिव के 88 नए मामले : कुल संख्या सात सौ पार कर गई 444     Cured/discharged cases
देश में आज कोरोना पोजिटिव के 88 नए मामले : कुल संख्या सात सौ पार कर गई 5 16 Death cases
देश में आज कोरोना पोजिटिव के 88 नए मामले : कुल संख्या सात सौ पार कर गई 6 1    Migrated COVID-19 Patient

 

राज्यवार कोरोना पोजिटिव लोगों की स्थिति :

(*including foreign nationals, as on 26.03.2020 at 08:00 PM)

S. No. Name of State / UT Total Confirmed cases (Indian National) Total Confirmed cases ( Foreign National ) Cured/
Discharged/Migrated
Death
1 Andaman and Nicobar Islands 1 0 0 0
2 Andhra Pradesh 11 0 1 0
3 Bihar 6 0 0 1
4 Chandigarh 7 0 0 0
5 Chhattisgarh 6 0 0 0
6 Delhi 35 1 6 1
7 Goa 3 0 0 0
8 Gujarat 42 1 0 3
9 Haryana 16 14 11 0
10 Himachal Pradesh 3 0 0 1
11 Jammu and Kashmir 13 0 1 1
12 Karnataka 55 0 3 2
13 Kerala 110 8 6 0
14 Ladakh 13 0 0 0
15 Madhya Pradesh 20 0 0 1
16 Maharashtra 121 3 1 3
17 Manipur 1 0 0 0
18 Mizoram 1 0 0 0
19 Odisha 2 0 0 0
20 Puducherry 1 0 0 0
21 Punjab 33 0 0 1
22 Rajasthan 39 2 3 0
23 Tamil Nadu 20 6 1 1
24 Telengana 34 10 1 0
25 Uttarakhand 4 1 0 0
26 Uttar Pradesh 40 1 11 0
27 West Bengal 10 0 0 1
Total number of confirmed cases in India 647# 47 45 16
# Few of the new cases have been reassigned States as per latest information

You cannot copy content of this page