पीएम मोदी आज करेंगे देश को सबोधित, किस राज्य में कितने कोरोना पीड़ित रोगी ?

Font Size

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ती कोरोना वायरस के मामलों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह संबोधन आज शाम 8 बजे होगा। इससे पहले भी 19 मार्च को भी उन्होंने देश को संबोधित किया था। तब उन्होंने कोरोना के खतरे को देखते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करने का ऐलान किया था.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते देश के 30 राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा अब तक कि गयी है जबकि महाराष्ट्र और पंजाब में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। लॉक डाउन की घोषणा के बावजूद लोग सड़कों पर आ रहे हैं । प्रदेश सरकारों की अपील का असर लोगों पर नहीं हो रहा है। कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती का रही है।


इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से अपील की थी कि वे लॉकडाउन का पालन करें और सामाजिक रूप से स्वयं को अलग रखने की कोशिश करें लेकिन अब भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी कानून का पालन करवाने को कहा है।

पीएम मोदी आज करेंगे देश को सबोधित, किस राज्य में कितने कोरोना पीड़ित रोगी ? 2
पीएम मोदी आज करेंगे देश को सबोधित, किस राज्य में कितने कोरोना पीड़ित रोगी ? 3
पीएम मोदी आज करेंगे देश को सबोधित, किस राज्य में कितने कोरोना पीड़ित रोगी ? 4

You cannot copy content of this page