मायावती बोलीं, पीएम मोदी का सोशल मीडिया से दूर जाना, जनता का ध्यान बांटने का प्रयास

Font Size

लखनऊ,, 03 मार्च । पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के ट्वीट को लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है। मायावती ने पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर बने रहने की सलाह भी दी है।


पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया से पूरी तरह से अलग होने की कल की गई घोषणा काफी सुर्खियों में है। लेकिन लोग आशंकित हैं व उन्हें इनका यह कदम वास्तव में इनकी पार्टी व सरकार की कमियों पर से जनता का ध्यान बांटने का एक और राजनीतिक स्वार्थ भरा प्रयास ही ज्यादा लगता है।


मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पीएम श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया से पूरी तरह से अलग होने की कल की गई घोषणा काफी सुर्खियों में है। लेकिन लोग आशंकित हैं व उन्हें इनका यह कदम वास्तव में इनकी पार्टी व सरकार की कमियों पर से जनता का ध्यान बांटने का एक और राजनीतिक स्वार्थ भरा प्रयास ही ज्यादा लगता है।

दरअसल इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि इस रविवार से सोशल मीडिया पर फेसबुक अकाउंट, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब से दूरी बना लूं।

You cannot copy content of this page