केजरीवाल के शपथ ग्रहण में ‘‘दिल्ली निर्माण’’ के लिए जिम्मेदार 50 लोग आमंत्रित

Font Size

नयी दिल्ली, 15 फरवरी :  आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि रविवार को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ‘‘दिल्ली निर्माण’’ के लिए जिम्मेदार रहे विभिन्न क्षेत्रों से करीब 50 लोग मंच साझा करेंगे।

उन्होंने कहा कि इन 50 लोगों में शिक्षक, बस मार्शल, सिग्नेचर ब्रिज के वास्तुकार और काम के दौरान अपना जीवन गंवाने वाले दमकल कर्मियों के परिवार एवं अन्य शामिल हैं।

आप ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीटें जीतीं जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस लगातार दूसरी बार भी खाता नहीं खोल पाई। केजरीवाल रविवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।

अरविन्द केजरीवाल ने ट्विट कर लोगों को शपथग्रहण में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा है कि  दिल्ली वालों आपके बेटे @ArvindKejriwal  तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। अपने बेटे को आशीर्वाद देने आप सब रामलीला मैदान जरूर पहुँचे।

श्री केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में ख़ास 50 लोगों को आमंत्रित किया है.

जिन्हें आमंत्रित किया है :

-Ratan Jamshed Batliboi – architect of the famous Signature Bridge.

-Dalbir Singh is a farmer. Dalbir is one of the many architects of Delhi.

-Sumit Nagal is an international Tennis Player, Sumit is a class 12th student and he has studied in a Delhi Govt School.

-Laxman Chaudhry is an auto driver by profession. He actively participates in social work as well. He also ensures women safety in his auto.

-Manu Gulati is a teacher, and has contributed in making Delhi better. She is one of the many architects of Delhi Governance Model.

 

You cannot copy content of this page