अब फार्मेसी कोर्स में भी ‘हरियाणा स्टेट टैक्रीकल एजूकेशन सोसायटी, के माध्यम से एडमिशन

Font Size

चंडीगढ़, 11 फरवरी:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में पोलिटैक्रीक तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों की भांति अब फार्मेसी कोर्स के लिए भी ‘हरियाणा स्टेट टैक्रीकल एजूकेशन सोसायटी, पंचकूला’ के माध्यम से एडमिशन किए जाने की स्वीकृति दी है। इससे विद्यार्थियों के पैसे व समय की बचत होगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी सरकारी विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों तथा पंडित भगवतदयाल शर्मा चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक से संबद्ध सभी निजी संस्थानों में चलाए जा रहे बी.फार्मेसी कोर्स एवं बी. फार्मेसी (एल.ई.ई.टी) पाठ्यक्रमों के दाखिले उक्त समिति द्वारा करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

You cannot copy content of this page