एएमयू के प्रॉक्टर ने क्यों दिया इस्तीफा ?

Font Size

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), चार फरवरी :  छात्रों के दबाव में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर अफीफुल्लाह खान ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण नहीं बताया है। छात्र समन्वय समिति ने 15 दिसंबर को परिसर में हुई हिंसा के मद्देनजर विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारियों के इस्तीफे की मांग की थी, उसके एक दिन बाद प्रॉक्टर ने इस्तीफा दिया है।

एएमयू के प्रवक्ता ओमर पीरजादा ने कहा, ‘‘प्रॉक्टर खान ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है।’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रॉक्टर ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। उन्होंने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया है।’’

कुलपति ने उनके स्थान पर कानून विभाग के प्रोफेसर वासिम अली को नया प्रॉक्टर नियुक्त किया है।

छात्र समन्यवय समिति के प्रवक्ता फैजुल हसन ने पत्रकारों से कहा कि प्रॉक्टर के इस्तीफे का हम स्वागत करते हैं। छात्र समुदाय अन्य अधिकारियों के इस्तीफ की अपनी मांग पर अभी भी कायम है।

इसबीच एएमयू के पांच छात्रों के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि एएमयू परिसर में इन छात्रों ने शाह और आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की थी तथा पुतला जलाया था।

जिन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनमें अमीरूल जैश, अम्मार अहमद, फरहान, आसिफ हुसैन और निहाद पीवी के अलावा कुछ अज्ञात भी शामिल हैं।
इस बारे में जब एएमयू प्रशासन से बात करने पर उन्होंने जवाब दिया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page