देश विरोधी भड़काऊ भाषण देने वाला शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार

Font Size

जहानाबाद,(बिहार) 28 जनवरी। देश विरोधी भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोपी शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया। इमाम पर पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। सोशल मीडिया पर शरजील का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह असम को लेकर भड़काऊ भाषण देता दिखाई दिया था।

पुलिस लगातार शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे केंद्रीय एजेंसी की टीम काको स्थित मल्लिक टोला पहुंची थी। शरजील इमाम के घर की पुन: तलाशी ली गई थी। इस दौरान पुलिस ने शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम और उसके दोस्त मो. इमरान को अपने साथ ले गई।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के आला-अफसर ने सोमवार को दावा किया था कि 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच फरार शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार के फुलवारी शरीफ में एक मीटिंग में आखिरी बार देखा गया था.
 

You cannot copy content of this page