जहानाबाद,(बिहार) 28 जनवरी। देश विरोधी भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोपी शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया। इमाम पर पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। सोशल मीडिया पर शरजील का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह असम को लेकर भड़काऊ भाषण देता दिखाई दिया था।
पुलिस लगातार शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे केंद्रीय एजेंसी की टीम काको स्थित मल्लिक टोला पहुंची थी। शरजील इमाम के घर की पुन: तलाशी ली गई थी। इस दौरान पुलिस ने शरजील के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम और उसके दोस्त मो. इमरान को अपने साथ ले गई।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के आला-अफसर ने सोमवार को दावा किया था कि 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच फरार शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार के फुलवारी शरीफ में एक मीटिंग में आखिरी बार देखा गया था.
All jihadis and sleeper cells are out in the open now
Jihadi Sharjil Imam at #ShaheenBagh want to cut Assam from India #ShaheenBaghProtest #arrestthejihadis pic.twitter.com/DIMEzbqjYP
— Rajesh Rana?? (@rajeshrana222) January 25, 2020