चंडीगढ़, 27 जनवरी : हरियाणा सरकार ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला मे आगामी सत्र से संस्कृत महाविद्यालय के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। महाविद्यालय के निर्माण में समय लगेगा इसलिए महाविद्यालय की कक्षाएं लाजवंती गैस्ट हाउस के सामने श्री माता मनसा देवी धर्मार्थ भण्डारा कमेटी के उपरी ग्राउंड फ्लोर पर खाली हॉल में लगाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महाविद्यालय के लिए बोर्ड द्वारा चिन्हित 2.10 एकड़ भूमि उच्चतर शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सत्र से संस्कृत महाविद्यालय के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय और इसके सुचारू कार्य संचालन के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में एक स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक, पंचकूला के उपायुक्त और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य इस कमेटी के सदस्य जबकि श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे।