गुरुग्राम को ज़ीरो दुर्घटना जोन बनाने में होंगे कामयाब : कुलदीप जांघू

Font Size

लगातार 27 दिन से कोहरे से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान जारी

गुरुग्राम। शहर में कोहरे से बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य जारी है। शहर में साईकल, रिक्शा, ट्रेक्टर-ट्रॉली, बुग्गी-रेहड़ी, टेम्पो, ट्रकों, सड़क के किनारे पेड़ व बिजली के खम्बों, डिवाइडरों, हाइवे पर निकासी व इंट्री आदि जगहों पर पिछले 27 दिन से रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं।

गुरुग्राम को ज़ीरो दुर्घटना जोन बनाने में होंगे कामयाब : कुलदीप जांघू 2मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने कहा कि रविवार व सोमवार को करीब 5400 साइकलों, दर्जनों चौराहों, सैंकड़ों टेपों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।

उद्योग विहार, सेक्टर-18, सेक्टर-34, सेक्टर-37 इंडस्ट्रीइज एरिया में उद्योगों के बाहर व सन्दर खड़ी साइकलों पर रिफ्लेक्टर लगाए। कुलदीप जांघू ने कहा कि हम गुरुग्राम शहर को ज़ीरो दुर्घटना ज़ोन बनाने में अवश्य कामयाब होंगे।

जनवरी माह में भी जब तक कोहरे के असर रहेगा, तब तक हमारी टीम वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएगी। रिफ्लेक्टर लगाने में विशाल जोशी, विनायक मिश्रा, धर्मपाल, राकेश, धर्मेंद्र, राहुल, रचित, राजेश, अंकित, सोनू, ओमप्रकाश, सुजान सिंह, सुकांतो, प्रताप, सूरज सिंह, विष्णु, वैधनाथ, मुकेश, सागर दास, जय नंदन, बीरेंद्र, संजय, गुड्डू, जयप्रकाश आदि दर्जनों टीम के सदस्यों ने योगदान दिया।

You cannot copy content of this page