हरियाणा में सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव , 9:30 बजे सुबह से खुलेंगे

Font Size

चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने प्रदेश में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ और पंचकूला में स्थित मुख्यालयों के साथ-साथ फिल्ड के सरकारी कार्यालयों में भी कार्य अवधि का समय एक जनवरी, 2020 से 15 जनवरी, 2020 तक परिवर्तित कर दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस आशय के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है। राज्य में शीत लहर जारी है, इसलिए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकारी कार्यालयों का समय एक जनवरी, 2020 से 15 जनवरी, 2020 तक सुबह 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे की अपेक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर सायं 5:30 बजे तक रहेगा।

क्रमांक-2019

चंडीगढ़, 30 दिसंबर- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने आज कुरूक्षेत्र में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए 14 शिकायतों की सुनवाई की जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कुरुक्षेत्र जिला के गांव दयालपुर निवासी रजनी की शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा कि रजनी को हर कीमत पर न्याय दिया जाएगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले शिकायतकर्ता के अनुसार 3 आरोपियों का पुलिस लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाएगी और अस्पताल में बिसरे की रिपोर्ट भेजने के मामले में चिकित्सक की लापरवाही के बारे में तह तक जाने के लिए एसडीएम थानेसर की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। इस कमेटी को शीघ्र जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए गए हैं।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि एजेंडे की 14 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है और 6 शिकायतों का आगामी बैठक में समाधान कर दिया जाएगा। इस सरकार के कार्यकाल में सभी अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा और सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा।

You cannot copy content of this page