वाराणसी में सीएम योगी : जिला अस्पताल का किया दौरा

Font Size

वाराणसी। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय पहुंचे।यहां पर उन्होने सबसे पहले 50 बेड के निर्माणाधीन महिला विंग को देखा। मौके पर मौजूद निर्माण निगम के अधिकारियों से पूछा कि कार्य कब तक पूरा करेंगे।

मार्च तक पूरा करने की बात पर कहा कि डेढ़ साल में पूरा नहीं किया मार्च तक कैसे करेंगे? इसके बाद अस्पताल के मुख्य भवन पहुंचे और मरीजों से बातचीत की। पर्ची काउंटर पर मौजूद रसूलपुर की सात साल की दीक्षा और पांच साल के अंश से पूछा कि कहां पढ़ते हो। यहां क्या कर रहे हो। बच्चों ने कहा छुट्टी है। डीएम सर ने ठंड से छुट्टी की है। इस पर योगी ने कहा, ठीक है फिर मौज करो।

यहां करीब 20 मिनट निरीक्षण किया।महिला विंग के लिए आधा दर्जन बार अल्टीमेटम मिला लेकिन काम नहीं पूरा हुआ। डीएम, कमिश्नर, एनएचएम निदेशक, स्वास्थ्य मंत्री ने अल्टीमेटम दिया था। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे थे। यहां सबसे पहले उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क और फ्लाईओवर का निर्माण तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी हाल में 15 जनवरी तक कैंट के सामने बन रहे चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का निर्माण पूराकर आवागमन शुरू कर दें। समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने भी गए। दर्शन करने के बाद कारिडोर का भी निरीक्षण किया। एक रैनबसेरा का भी निरीक्षण करने गए थे।

You cannot copy content of this page