मोतिहारी में  55 कन्याओं का सामूहिक विवाह

Font Size

नगदाहाँ सेवा समिति का प्रयास 

मोतिहारी :  नगदाहाँ सेवा समिति के तत्वाधान में चौथी बार सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर स्थानीय राजा बाजार स्थित जय अम्बे कम्पलेक्स के प्रांगण में मंगलवार को पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता प्रो. प्राचार्य कर्मात्मा पाण्डेय ने की। बैठक में गत वर्ष की भांती आगामी वर्ष फरवरी माह में सामूहिक विवाह का आयोजन सर्व समहति से कराने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरी ने बताया कि इस बार समिति द्वारा 51 कन्याओं की जगह 55 कन्याओं की सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया है।

 

उन्होनें बताया कि विवाह स्थल एवं तिथि की घोषणा अगले बैठक में कि जाएगी। इस दौरान श्री गिरी ने आयोजन की तैयारी की रूप रेखा प्रस्तुत की। बैठक में समिति के संरक्षक रवि नारायण राय ने कहा कि कन्याओं की विवाह कराना बड़े पुण्य का काम है। हमलोगों का सौभाग्य है कि इस पुनित कार्य में शामिल है। बैठक में प्रो. अरूण कुमार, पूर्व प्राचार्या शशिकला, डा. उमेश चन्द्रा, विजय कांत त्रिपाठी, नसीमा खातून, बविता श्रीवास्तव, बिंटी शर्मा, मुकेश चौधरी, अमर नाथ पाण्डेय आदि ने आयोजन से संबंधित सुझाव दिए। संचालन रिपू सूदन तिवारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार ने किया।

 

उक्त मौके पर टुन्ना गिरी, प्रतिभा शर्मा, मोहन गिरी, राकेश कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, कृष्णा कुशवाहा, अवधेश गुप्ता, खुश्बू त्रिवेदी, रूमा खान, धर्मेन्द्र सिंह, संजय वर्मा, अभिराज गिरी, मुनटुन तिवारी, मृत्युंजय गिरी, राजन श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Table of Contents

You cannot copy content of this page