चक्रधर पुर/झारखण्ड : झारखंड के चक्रधरपुर में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और JMM का उद्देश्य किसी भी तरह सत्ता प्राप्त करना है जबकि भाजपा का उद्देश्य है झारखंड का विकास । कांग्रेस सरकार ने दशकों में जितने विकास के काम नहीं किये, उससे अधिक विकास रघुबर सरकार ने एक विधान सभा में करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि वर्षों तक अनेक सरकारें बनीं, लेकिन किसी ने झारखंड की रचना नहीं की झारखंड की रचना तब हुई जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी और अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री बने
अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने झारखंड को बनाया और मोदी जी, रघुवर जी ने इसे संवारने का काम किया है.
गृह मंत्री ने #झारखंड के बहरागोड़ा में एक सभा में कहा कि सिर्फ अकेली इस विधानसभा में भाजपा ने 11400 घरों में बिजली पहुंचाने का काम, 34900 घरों में शौचालय देने का काम और 7000 गरीबों को अपना पक्का घर देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी और @dasraghubar जी के नेतृत्व में #झारखंड विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।यहां बहरागोड़ा विधानसभा का हर गांव @PMGSY_NRRDA के तहत सड़कों से जोड़ा जा चुका है।सखी मंडल का निर्माण करके हजारों बहनों को रोजगार देने का काम
@BJP4India ने किया है
वर्षों तक अनेक सरकारें बनीं, लेकिन किसी ने झारखंड की रचना नहीं की
झारखंड की रचना तब हुई जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी और अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री बनेअटल जी ने झारखंड को बनाया और मोदी जी, रघुवर जी ने इसे संवारने का काम किया है: श्री @AmitShah #AbkiBaar65Paar pic.twitter.com/poN1b1HJpn
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 2, 2019