बैंक में आए लोगों की आवभगत में जुटे लोग

Font Size

बादशाहपुर गुड़गांव में महिलाओं ने भी की सेवा 

गुरुग्राम : बादशाहपुर में उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की चैयरमेन बबीता या15-nov-15-aदव व उनकी टीम ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया बादशापुर में आये लोगों की खान पान की व्यवस्था की उन्होंने लोगों को चाय, ब्रेड, बिस्केट व भोजन वितरित किया।

आज बादशाहपुर में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में करीबन 1 हजार आदमी रोड़ पर थे जिसमें औरतें बुजुर्ग अधिकतर गांवों के लोग थे. सुबह से लोग 4 बजे से लाईन में लगे हुए थे तो गांव की महिलाओं ने एनजीओ के साथ मिलकर गुड़गांव में एक सराहनीय कार्य किया. जिस कार्य को आदमी न कर पाए उस कार्य को महिलाओं ने कर दिया . महिलाओं ने जा जाकर बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों व नौजवानों को चाय व भोजन वितरित किया बहुत सारे लोग भूखे प्यासे लाईन में लगे हुए थे .

उन्नति चैरिटेबल एनजीओ की चैयरमैन बबीता यादव व उनकी टीम ने मिलकर ये दिखाया कि इस संकट की घड़ी में महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं. इसमें उपस्थित सुनीता यादव सुशीला शर्मा सीमा वर्मा मीना शर्मा करिश्मा तेजपाल दुर्गेश वंदना वर्मा व चैयरमैन बबीता यादव खुद उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page