गुरुग्राम में मेयर व विधायक ने किया बर्तन बैंक का उदघाटन

Font Size
– सबका सहयोग सोसायटी द्वारा रामनगर धर्मशाला में शुरू किया गया है बर्तन बैंक
गुरुग्राम। सबका सहयोग सोसायटी द्वारा शनिवार को रामनगर धर्मशाला में बर्तन बैंक शुरू किया गया, जिसका उदघाटन गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद तथा विधायक सुधीर सिंगला ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने प्लास्टिक के इस्तेमाल को बन्द करने तथा स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। मेयर तथा विधायक ने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि वे अपने यहां आयोजित कार्यक्रमों में प्लास्टिक के बर्तन की बजाए बर्तन बैंक के स्टील बर्तनों का इस्तेमाल करें। प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही नुकसानदेह है तथा ये वर्षों तक खत्म नहीं होता। उन्होंने नागरिकों से शहर में स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कूड़े को इधर-उधर डालने की बजाय कूड़ेदान में ही डालें। कूड़ा इधर-उधर फैलने से शहर गंदा होता है।
इस मौके पर निगम पार्षद कपिल दुआ, पूर्व पार्षद दलीप साहनी, सबका सहयोग सोसायटी के प्रधान आलोक अरोड़ा, उप प्रधान नितिन वधवा, महासचिव दीपक ठक्कर, सयुंक्त सचिव मोहित अरोड़ा, खजांची अमित खन्ना, सुरेश सेठी, हरीश राही, अजित बवेजा, ओपी कथूरिया, नरेंद्र दुआ, के के गांधी, पारुल कुमार, ज्ञान चंद मेहता व अनिल कुमार उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page