भूपेन्द्र हुड्डा ने पूछा : क्या भविष्य में भाजपा और जे जे पी अगला चुनाव एक साथ लड़ेंगे ?

Font Size

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर हमला बोला . उन्होंने कहा कि  “कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा” की तर्ज पर हरियाणा में बीजेपी और जे जे पी सरकार बनी है । उन्होंने पूछा कि दोनों दल पहले ये स्पष्ट करें कि क्या भविष्य में अगला चुनाव एक साथ लड़ेंगे?

श्री हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार जनता से किये वादों को पूरा करेगी, तो प्रशंसा करेंगे और मुकरी तो सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार को बने 1 महीना हो गया और बीजेपी 1 महीने से हार के कारण ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि कारण मैं बताता हूँ –  2014 में लोगों से जो वायदे किये थे वो पूरे नहीं किये। यह घोटालों की सरकार है। धान घोटाला, किलोमीटर स्कीम घोटाला हुआ है, कैग रिपोर्ट में भी खनन घोटाला उजागर हुआ। उन्होंने बल देते हुए कहा कि इन सबकी CBI जाँच होनी चाहिए।

You cannot copy content of this page