सामाजिक संस्था नवतरंग ने 348 बच्चों को स्वेटर वितरित किये

Font Size

गुरुग्राम : शहर के सेक्टर 5 स्थित प्राइमरी स्कूल सेक्टर 5 में सामाजिक संस्था नवतरंग की टीम की ओर से स्कूल के सभी 348 बच्चों को स्वेटर वितरित किये गए. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आई॰आर॰एस॰ अधिकारी, रामफल ने सभी बच्चों को अपने हाथ से स्वेटर दिए और उनकी हौसलाफजाई की.

सामाजिक संस्था नवतरंग ने 348 बच्चों को स्वेटर वितरित किये 2श्री रामफल ने सामाजिक संस्था नवतरंग के सभी पदाधिकारियों की इस काम के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के विकास में सामजिक संथाओं की महती भूमिका है. इस जिम्मेदारी को हम सबको समझने की जरूरत है. नवतरंग जैसी संस्था इस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है. बच्चों के सर्वांगीन विकास के लिए उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएँ भी चाहिए और इसके लिए हम सबको मिला कर काम करने की जरूरत है. सरकार और समाज मिला कर अगर काम करने लगे तो समाज और देश का भला होगा जबकि हम विकसित समाज का निर्माण कर पायेंगे. सभी बच्चों ओर स्कूल स्टाफ़ ने नवतरंग की अध्यक्षा रितु चौधरी और उनकी टीम का धन्यवाद किया।

इस मौके पर मौजूद आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6  के प्रेसिडेंट, दिनेश वशिष्ठ ने बताया की नवतरंग एन॰जी॰ओ॰ की टीम हमारे सेक्टर सहित गुरुग्राम के अन्य भागों में भी बहुत अच्छा का काम कर रही है. उनकी ओर से आज सेक्टर 5 का प्राथमिक स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किये गए जिससे सभी बच्चे बड़े उत्साहित थे. कार्यकर्म के दौरान नवतरंग एन॰जी॰ओ॰ की टीम की तरफ़ से ऊषा यादव, सुनीता यादव, सुनीता सहारन , वन्दना वधवा, पुष्कर राज शर्मा, पवन सपरा ओर सेक्टर की गणमान्य महिलायें ओर अन्यलोग भी उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page