नई दिल्ली। एनडीए से शिवसेना के अलग होते ही बाकी के घटक दलों ने बेहतर तालमेल के लिए एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की है। संसद सत्र के शुरू होने से पहले रविवार को हुई एनडीए की बैठक में एलजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने मांग की है कि जल्द ही एनडीए में एक कन्वेनर बनाया जाए और आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की जरूरत है।
चिराग के मुताबिक, उन्होंने ये मांग कोई विवाद खड़ा करने के लिए नहीं की है। उनका मकसद विपक्ष के आरोपों का जवाब देना है। चिराग की मानें तो विपक्ष बार बार आरोप लगाता है कि एनडीए में को-ऑर्डिनेशन का आभाव है। चिराग पासवान ने कहा कि को-ऑर्डिनेशन कमेटी जैसी कोई चीज़ होती तो शायद आज शिवसेना एनडीए से अलग नहीं होती। कोई बात बिगड़े तो संभालने के लिए एक तीसरे आदमी का होना जरूरी है।
चिराग के मुताबिक, उनकी मांग का समर्थन जेडीयू, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और नार्थईस्ट की कई पार्टियों ने भी किया। उनको उम्मीद है कि इस मामले पर जल्द कोई फैसला लिया जाएगा।