छठ पूजा महोत्सव का आयोजन 10 को,गायिका देवी व गायक गोलू राजा की होगी धमाकेदार प्रस्तुति

Font Size

गुरुग्राम। पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति और जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच द्वारा संयुक्त आयोजित छठ पूजा महोत्सव 10 नवंबर, रविवार दोपहर 2:00 बजे से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक जय जय राम सिंह एवं आर. एस. ठाकुर का बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में भोजपुरी की मशहूर गायिका देवी एवं मशहूर उभरता हुआ गायक गोलू राजा द्वारा शानदार गायन की प्रस्तुति की जाएगी। साथ ही सहयोगी कलाकार रंजन सक्सेना, साथी उमेश, राजू राज, पूजा ठाकुर, सुनील पांडे आदि कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर सिंगला, भाजपा विधायक, गुरुग्राम एवं बादशाहपुर के निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति व भाजपा नेता बोधराज सिकरी करेंगे एवं मुख्य वक्ता भाजपा नेता मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे । गौ सेवा आयोग के सदस्य पूर्णचंद्र लोहचब, जिला भाजपा सचिव नवीन गोयल, अजय सिंघल पूर्व निदेशक हरियाणा कला परिषद, मुख्यमंत्री के पूर्व ओ.एस.डी. अमरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

आज दोनों संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं। दोनों संगठनों के कार्यकर्ता संजय कुमार सिंह, संत कुमार, रणधीर राय, शंभू प्रसाद, श्रीप्रकाश राय, दिलीप गुप्ता, राजेश कुमार, श्रीनिवास ओझा, संदीप सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, विपिन जयसवाल, राजेश तिवारी, अनुज सिंह, सतनारायण गुप्ता, अजय सिंह, कृष्णा कुमार, जितेंद्र दयानंद, उपेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं।

Comments are closed.

You cannot copy content of this page