Font Size
नई दिल्ली। चार राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बर्फबारी होने की खबर है। जाहिर है इससे ठंड की लहर अचानक चल पड़ी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत में स्पष्ट देखने को मिलने लगा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यातायात बाधित हो रहे हैं . श्रीनगर में टेलीफोन सेवा भी ठप होने की सूचना हैं। यह इस मौसम की पहली बर्फबारी है. आसार हैं कि इससे पर्यटकों की संख्या इन राज्यों में बढेंगी .
हिमाचल में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी अगले दो दिनों के लिए जारी की गई है। । उल्लेखनीय है कि शिमला में इन्वेस्टर मीट भी शुरू है. इसमें शामिल होने देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं.