दरभंगा में प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या

Font Size
दरभंगा। अपराधियो का  दुस्साहस एक बार फिर दरभंगा में देखने को मिला जहा बेख़ौफ़ अपराधियो ने दिन दहाड़े एक प्रोपर्टी डीलर को गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियो ने मृतक शंकर मंडल के कनपट्टी में पिस्तौल सटा कर तीन गोली मरी। अपराघी मौके से फरार हो गया, मौके पर पहुची पुलिस ने शंकर मंडल को दरभंगा अस्पताल लाया जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों की माने तो अपराधी ने फोन कर शंकर मंडल को घर से बुलाया और सड़क किनारे गोली मार फरार हो गया।  घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
इधर दरभंगा के ASP दिलनवाज़ अहमद ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गोली मारनेवाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।  घटना बहादुरपुर थाना अंतर्गत सैदनगर मोहल्ले की है। दूसरी तरफ मृतक के परिजन विजय कुमार मंडल  ने हत्या करने का इलज़ाम किशोर मंडल पर लगाते हुए कहा कि जमीनी विवाद के कारण ही शंकर मंडल को गोली मारी गयी है।

You cannot copy content of this page