बेंगलुरु। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव के फोन टैप करने और उनके क्लिप्स मीडिया में प्रसारित करने के मामले की जांच से कर्नाटक में नया राजनीतिक बवंडर मच गया है। दो हफ्ते पहले ही कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के विश्वासमत साबित न कर पाने के बाद प्रदेश की सत्ता पर बीजेपी काबिज हुई है।
जासूसी के आरोपों की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हालिया महीनों में कई राजनेताओं, अफसरों और पत्रकारों के फोन टैप किए गए। कुमारस्वामी ने इस मामले से अपने किसी कनेक्शन को सिरे से खारिज किया है।
वहीं कुमारस्वामी ने ट्वीट कर पूरे मामले में अपना पक्ष रखा है। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ”जब मैं बार बार यह कह रहा था कि मुख्यमंत्री की कुर्सी सदा सदा के लिए नहीं है, तो मुझे अपनी सरकार बचाने के लिए फोन टैप करने की कोई जरूरत ही नहीं थी। कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए हैं वे सच्चाई से कोसों दूर हैं।