गृह मंत्री शाह की गृह सचिव, NSA डोभाल संग मीटिंग खत्म, जम्मू-कश्मीर के अडिशनल सेक्रटरी के साथ बैठक जारी

Font Size

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में जारी हलचल से राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है और अफवाहों का बाजार गर्म है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा भी मौजूद थे। इस बैठक के तुरंत बाद अडिशनल सेक्रटरी (जम्मू-कश्मीर डिविजन) ज्ञानेश कुमार गृहमंत्री अमित शाह से मीटिंग करने पहुंचे हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तत्काल कश्मीर से लौटने की अडवाइजरी जारी की थी। तब से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती अंदेशा जता चुकी हैं कि केंद्र सरकार राज्य में कुछ ‘बड़ा’ प्लान कर रही है। हालांकि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसे केवल सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम बताया था।

सिक्यॉरिटी पर शाह और डोभाल की बैठक

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिक्यॉरिटी के मुद्दे पर मीटिंग की है। इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा भी मौजूद थे। इस मीटिंग को भी कश्मीर की हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है।
कल कैबिनेट की बैठक
केंद्र सरकार ने अचानक कल कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग प्रधानमंत्री आवास पर सुबह 9:30 बजे होगी। आम तौर पर कैबिनेट मीटिंग बुधवार को होती है, लेकिन यह कैबिनेट मीटिंग अचानक बुलाई गई है। इससे भी कई तरह के कयास लग रहे हैं।

You cannot copy content of this page