गुरुग्राम : सेक्टर ३४ स्थित डी पी जी आई टी एम् में चल रही चार दिवसीय 35 वीं हरियाणा स्टेट सीनियर फीडे रेटेड चैस चैंपियनशिप का आज समापन हुआ | इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन और आल इंडिया चैस फेडरेशन के तत्वावधान में कराया गया था | गुडगाँव के आदित्य ढींगरा ने बेहतरीन खेल खेलते हुए 8 अंक लेकर ख़िताब अपने नाम कर लिया | पुरस्कार वितरण के अवसर पर गुडगाँव निवासी देश के ६४ वे ग्रैंड मास्टर पृथु गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे |
दी हरियाणा चैस एसोसिएशन की तरफ से महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा संगठन सचिव राजपाल चौहान डी पी जी आई टी एम् के डायरेक्टर दीपक गेहलोत आदि ने पृथु गुप्ता को सम्मानित किया | ग्रैंड मास्टर पृथु गुप्ता ने बच्चों को शतरंज की बारीकियों से अवगत कराया | सभी विजेता खिलाडी ग्रैंड मास्टर पृथु गुप्ता के हाथ से पुरस्कार प्राप्त कर के बहुत उत्साहित थे | इस अवसर पर पृथु गुप्ता के पिता श्री मोहित गुप्ता और माता श्रीमती पूनम, अंतर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर राज कुमार नवीन कुमार सुषमा चौहान समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे | नरेश शर्मा ने सभी अतिथियों और खिलाडियों का विशेषकर डी पी जी आई टी एम् के डायरेक्टर श्री दीपक गेहलोत का प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :
गुडगाँव के आदित्य ढींगरा 8 अंक लेकर पहले, फतेहाबाद के प्रमोद कुमार 8 अंक के साथ दूसरे, रोहतक के अरुण राठी (7 अंक) तीसरे, फरीदाबाद के साहिल टिक्कू और प्रखर राज, फतेहाबाद के साहिल भैरों, गुडगाँव के जय मेहतानी और अर्शप्रीत सिंह 6.5 अंक लेकर क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे, सातवें और आठवें, हिसार के पुनीत इंदोरा और सोनीपत के विशांत कुमार 6 अंक लेकर क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर रहे |
बेस्ट गुडगाँव का पुरस्कार जय मेहतानी, अर्शप्रीत सिंह और पुनीत मनचंदा को दिया गया | बेस्ट हरियाणा महिला में गुडगाँव की समीक्षा गोयल, फरीदाबाद की यशना वैष्णवी और पालक झाम्ब, बेस्ट गुडगाँव महिला में वर्णिका वशिष्ट, संस्कृति बिष्ट और कशिश , अनरेटेड में गुडगाँव के अथर्व श्रीवास्तव, प्रदीप रॉय और फरीदाबाद के ध्रुव शर्मा , अंडर 15 आयु वर्ग में पानीपत के पूर्व कादयान, गुडगाँव के अर्णव हल्दिया और फरीदाबाद की आक्षिका मित्तल , अंडर 13 आयु वर्ग में गुडगाँव के कबीर सिंह आहूजा और अमन कश्यप तथा फरीदाबाद की तनिशि चौधरी , अंडर 11 आयु वर्ग में गुडगाँव के सय्यम नारंग, निर्णय गर्ग, स्पर्श बिष्ट , अंडर 9 आयु वर्ग में गुडगाँव के ध्रुव सिंह बिष्ट, निमय अग्रवाल और फरीदाबाद की अस्मि सिंह , अंडर 7 आयु वर्ग में गुडगाँव की परीक्षा पाहुजा और वेटेरन में 80 वर्षीया श्री महाबीर प्रशाद वर्मा और श्री मुरलीधर कक्कर को सांत्वना पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया |
श्री शर्मा ने बताया की पहले चार विजेता खिलाडी 8 से 18 दिसम्बर तक कोलकाता में होनेवाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे |