दिव्यांशी को मेडिकल में दाखिला मिलने से उत्साहित हैं गुरु व परिजन

Font Size

गुडग़ांव : जिले के बजीरपुर स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल की  छात्रा दिव्यांशी ने एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश, जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के अध्यापक व परिजन प्रफुल्लित दिखाई दे रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. विजय सिंह चौहान का कहना है कि दिव्यांशी बड़ी परिश्रमी छात्रा है। स्कूल में सदैव अव्वल रही है। उनके परिश्रम व कुशाग्र्रता को देखते हुए सभी को आशा थी कि वह अपनी मंजिल अवश्य प्राप्त करेगी, जो उसने कर भी ली है।

दिव्यांशी के पिता अजय कुमार चौहान का कहना है कि वह अपनी पुत्री के प्रदर्शन से काफी खुश  हैं। दिव्यांशी को मेडिकल में दाखिला मिलने से परिजन ही नहीं, अपितु क्षेत्रवासी भी बड़े उत्साहित हैं। उधर दिव्यांशी का कहना है कि यह सबकुछ वह अपने माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से ही कर पाई है। उसकी इस सफलता में उनके शिक्षकों का काफी योगदान रहा है। उसे दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है। वह चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।

You cannot copy content of this page