कमला नेहरू पार्क में सभी ट्रेड यूनियन व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
जनता के मुद्दों पर विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी का लिया एकमत निर्णय
आगामी 26 जुलाई को होगा रणनीति पर विचार
गुरुग्राम। कमला नेहरू पार्क में सभी ट्रेड यूनियन, स्वतंत्र यूनियन, संगठित व असंगठित श्रमिक प्रतिनिधियों की आगामी विधानसभा के चुनावों के लिए शुक्रवार को बैठक हुई। यह बैठक सनबीम ऑटो से सतपाल गिल की अध्यक्षता में हुई। मारुति सुजुकी मजदूर संघ के प्रधान कुलदीप जांघू ने बताया कि श्रमिक संघठन आगामी विधानसभा में मजदूर बहुल क्षेत्र में श्रमिक वर्ग अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगा, जो कि विधानसभा में मजदूर वर्ग, आम जनता, व्यापारियों, दुकानदारों, नौकरीपेशा वालों की आवाज बनेगा. उन्होंने कहा कि अब करोड़ों रुपयों के दम पर चुनाव लड़ने वालों का समय नहीं, बल्कि जनता के मुद्दों पर विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी होगी।
एटक से अनिल पंवार व एचएमएस जसपाल राणा ने कहा कि सरकार सिर्फ उधोगपतियों की सुनती है. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योग को चलाने वाले श्रमिकों की व आम जनता की नहीं सुनती. इस राजनीतिक विषय पर अगली बैठक 26 जुलाई को होगी. बैठक का समय व स्थान के बारे में जल्द ही सभी साथियों को अवगत कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को हौंडा यूनियन की बरसी पर मजदूर एकजुटता दिवस के मौके पर भी सभी साथियों को इस सम्बन्ध में अवगत कराया जाएगा।
आज की बैठक में एचएमएस से उमाशंकर, हीरो मोटो से राजेश शुक्ला, सदाराम सैनी, मनोज, जसबीर सिंह, योगेश, राजेश राठी, अनिल, कुलदीप, महिपाल यादव, डी जी शुक्ला, राजकुमार, विनोद यादव, जोगिंदर सिंह राज्यान, अमित पाढा, अजित, बृजेश, गम्भीर, सतीश चंद्र आदि सैकड़ों प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।