अपनी मांग के लिए किया हंगामा
पश्चिम चंपारण : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की निश्चय यात्रा में चप्पल दिखा कर लोगों ने चेतना सभा का विरोध किया. बेतिया के बड़ा रमना स्थित स्टेडियम में मुख्यमंत्री चेतना सभा में रोजगार की मांग को लेकर युवकों ने चप्पल एवम शराब की बोतलें दिखा कर हंगामा किया. इससे सभा में थोड़ी देर के लिए व्यवधान भी पहुंचा. हंगामा कर रहे लोगों को चुप करने के लिए सभा में मौजूद पुलिस प्रशाशन ने लाठी चार्ज भी किया. इसका लोगों ने विरोध किया.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नितीश अपने भाषण में हर घर में नल, जल , बिजली, शौचालय मुहैया कराने सम्बन्धी वायदे करते दिखे.
उनके साथ मंच पर उप मुख्यमंत्री, तेजस्वी यादव, राजस्व मंत्री, तथा सभी बिभाग के प्रधान सचिव तथा उप सचिव भी मौजूद थे.
मौके पर मौजूद एसडीएम सुनिल कुमार , डीएम लोकेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा शांत करवाया । बतया जाता है कि हंगामा करने की आशंका में आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
लोगों का कहना है कि मंच के पास ही कुछ लोगों ने अपनी मांगों को लेकर बैनर भी दिखाया. उनका कहना है कि मल्लाहों और बिन समुदाय के लोगों ने खुद को एसटी श्रेणी में रखने की मांग करते हुए बैनर दिखाया.