गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 नवंबर शुक्रवार को गुरुग्राम तथा नूंह जिलों के राष्ट्रपति भवन द्वारा स्मार्ट ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए चार गावों का दौरा करेंगे और वहां पर कुछ नई परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को गांव अलीपुर, रोजकामेव, हरचंदपुर तथा दौला का दौरा करेंगे। वे इन चारों गांवों में स्मार्ट ग्राम प्रशिक्षण केंद्र तथा स्मार्ट ग्राम वैलनेस सैंटर का उद्घाटन करने के अलावा, गांव के बिजली वितरण नेटवर्क को अपग्रेड करने तथा अंदरूनी गलियों को पक्का करने के कार्य का शुभारंभ करेंगे।
उनका दौरा कार्यक्रम प्रात: 9 बजे गांव अलीपुर के उद्योगकुंज से शुरू होगा। वे उद्योगकुंज के अपग्रेड किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा और अपग्रेड किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया जाएगा। यहीं नही, मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम संघ के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए प्रशिक्षित व्यक्तियों के साथ भी अपने विचार सांझा करेंगे।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को कौशल विकास योजना के बारे में अवगत करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री गांव अलीपुर में ग्राम सचिवालय का उद्घाटन करेंगे और कॉमन सर्विस सेंटर का अवलोकन करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री जिला नूंह के रोजकामेव में जाएंगे जहां पर वे वाटर एटीएम का उद्घाटन करेंगे। यही नही, मुख्यमंत्री गांव रोजकामेव में निफटम के महिला प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे और गांव के कॉमन सर्विस सैंटर में जाएगे। वे ग्रामीणों से भी बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति भवन आयुष सेंटर में चलाए जा रहे आयुष कौशल विकास कार्यक्रम के सफल प्रशिक्षणार्थियों के साथ विचार विमर्श करेंगे।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री गांव हरचंदपुर में जाएंगे, जहां पर कृष्ण मंदिर के निकट ग्रामालय भवन की आधाशिला रखेंगे और निफटम के महिला प्रशिक्षण की शुरूआत करेंगे व ग्रामीणों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वे गांव दौला में जाएंगे जहां पर सैनेट्री नैपकिन प्रौडक्षन सेंटर का उद्घाटन करेंगे और कर्मा क्लीनिक में ई-डाक्टर से भेंट करेंगे। इस गांव में भी निफटम के महिला प्रशिक्षण की शुरूआत करेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रपति सचिवालय के निदेशक एन के सुधांशु, एचआइआइडीसी के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मुख्यकार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार, मैक्स लाईफ के संजीव दीक्षित, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता बलवंत सिंह, प्राशक टैक्रे इंटरप्राईजिस के डा० प्रफुल नायक, फाल्कन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रमोद राघव सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।