बिहार में मैट्रिक व इंटरमीडिएट फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ी, बोर्ड ने जारी किया नया आदेश

Font Size

पटना। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है. इस नए आदेश में कहा गया है कि अब छात्र 15 जुलाई तक इंटर फॉर्म और 17 जुलाई तक बिना बिलंब शुल्क का मैट्रिक फॉर्म ऑन लाइन भर सकते है.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले छात्र 17 जुलाई तक बिना बिलंब शुल्क का फॉर्म भर सकते है. इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए छात्र 15 जुलाई तक फॉर्म एवं शुल्क जमा कर सकते है.

साथ ही इंटर के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा के लिए बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039, 2235161 जारी किया गया है. जबकि मैट्रिक के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257, 2232239 जारी किया गया है. साथ ही छात्रों के रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की विसंगति दूर करने के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया गया है.

You cannot copy content of this page